Home रेवाड़ी रेवाड़ी में DTP ने चलाया अवैध निर्माण पर पंजा, विरोध के बीच...

रेवाड़ी में DTP ने चलाया अवैध निर्माण पर पंजा, विरोध के बीच जारी रही कार्रवाई

79
0

डीटीपी धर्मबीर खत्री ने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनी और निर्माण करने वालों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी है. किसी भी सूरत में कंट्रोल एरिया में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेक्टर-18 में देवलावास-कमालपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से आलिशान ऑफिस और अन्य निर्माण किया हुआ था.

 

डीटीपी के पास जब इसकी  पहुंची तो अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया. कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा. डीटीपी धर्मबीर खत्री की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एक्सईएन और भारी पुलिस बल बुधवार सुबह ही मौके पर पहुंच गई,लेकिन कुछ सफेदपोश डीलरों ने आम लोगों की आड़ में कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया.

 

 

जिसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया.दोपहर तक डीटीपी टीम ने वहां एक दर्जन अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. साथ ही निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है।

illigal constration

डीटीपी धर्मबीर खत्री ने बताया कि लोगों से भी अपील की कि अगर कोई प्लॉट या फिर जगह खरीदें तो पहले उस जमीन के बारे में जिला नगर योजनाकार के कार्यालय में जरूर तहकीकात कर लें उसके बाद ही ख़रीदे. प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी डीलर जनता के भोलेपन और अधूरी जानकारी का फायदा उठाने का प्रयास करते हैं.