डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना-2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी.एन.टी. टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों से 1 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी, 2023 तक https://saralharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की पारिवारिक आय 4 लाख रुपए सालाना से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट
https://saralharyana.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय रेवाड़ी से संपर्क किया जा सकता है।