Home रेवाड़ी सहकारिता मंत्री ने किया शहीद आशीष यादव की प्रतिमा का अनावरण

सहकारिता मंत्री ने किया शहीद आशीष यादव की प्रतिमा का अनावरण

84
0

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने इस मौके पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में हमारे सैनिक बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा करते है, देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के मात-पिता धन्य है, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि यह शहीद की मूर्ति से युवा पीढ़ी को देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत की सेना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की प्रमुख सेनाओं में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांस ले रहे हैं। सैनिकों का सम्मान करना हम सबका दायित्व हैं।

मंत्री ने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए जो भी सामुहिक कार्य है उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है और जो भी विकास कार्य लंबित है उसके बारे में बताएं उन्हें तुरंत पुरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास कार्यो से वंचित नहीं है और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक कार्य कराएं गए है।