Raid in civil hospital: रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की और रेड के दौरान 5 डॉक्टर्स और 21 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हैं और समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। जिसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते है ऐसी शिकायतें लगातार सीएम फ्लाइंग के टीम को मिल रही थी।
सीएम फ्लाइंग ने औचक निरीक्षण कर की कार्रवाई
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम अलग-अलग विभागों का औचक निरीक्षण (Raid in civil hospital) कर कार्रवाई कर रही है। आज सुबह-सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पहुंची। जहां पर ओपीडी, एंबुलेंस रूम और अस्पताल आने वाले कर्मचारी और डॉक्टर की अटेंडेंस को चेक किया गया।
डॉक्टर और स्टाफ समय पर नही आते हॉस्पिटल
इस रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग (Raid in civil hospital) की टीम के डीएसपी राजेश चेची भी मौजूद रहे। बता दें कि सुबह 8:00 बजे हॉस्पिटल का समय है। शिकायत थी कि डॉक्टर और स्टाफ समय पर हॉस्पिटल नहीं आते है। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तैयार की जा रही रिपोर्ट
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चैची ने कहा कि अभी चैक किया जा रहा है। काफी हद तक सब ठीक मिला है। लेकिन कुछ कर्मचारी गैरहाजिर भी मिले है। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।