Home नॉलेज ये 5 तरीके अपनाने से आपका कूलर भी देने लगेगा AC जैसी...

ये 5 तरीके अपनाने से आपका कूलर भी देने लगेगा AC जैसी कुलिंग

85
0

  1. घास को जरूर बदलें

अगर आपने पुराना कूलर निकाला है, तो सबसे पहले उसकी घास जरूर बदलें. कूलर में लगी जाली के पीछे लगी घास में धूल जम जाती है. ऐसे में हवा का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में सीजन में कम से कम दो बार घास को बदलें. याद रहे, कि घास के बीच में गैप होना जरूरी है. 

  1. सीधे धूप में न रखें कूलर

लोग अक्सर यह गलती कर बैठते हैं. जहां ज्यादा धूप पड़ती है, लोग वहां कूलर को प्लेस कर देते हैं. इससे ठंडी हवा नहीं मिल पाती है. कूलर को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न पड़ रही हो. अगर घर में हर तरफ धूप आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कूलर पर सीधे धूप न पड़े.

  1. वेंटिलेशन होना जरूरी

अगर आपने कूलर को ऐसी जगह रखा है, जहां वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी नहीं बल्कि उमस पैदा करेगा. कूलर को पर्याप्त वेंटिलेशन की जरूरत होती है. कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी.

  1. खुली जगह पर रखें कूलर

कूलर नया हो या पुराना… उसको हमेशा खुली जगह पर रखें. आसान शब्दों में समझें तो, खुले एरिया में कूलर ठंडी हवा देगा. इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें.

  1. कूलर में पानी का फ्लो चेक करते रहें

कूलर के वॉटर पंप में पानी का फ्लो सही होना चाहिए. अगर पंप को पानी नहीं मिल रहा है तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा. अक्सर देखा जाता है कि कूलर में पानी निकलने वाले होल बंद हो जाते हैं. ऐसे में घास को भी पानी नहीं मिल पाता है. उसको चेक करें और होल से धूल हो हटा दें.