Home रेवाड़ी शनिवार व रविवार को मतदान केद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : राजीव...

शनिवार व रविवार को मतदान केद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : राजीव रंजन

64
0

शनिवार व रविवार को मतदान केद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : राजीव रंजन

गुरूग्राम मंडल के आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनते हुए नागरिक सशक्त मतदाता की भूमिका अदा करते हैं। ऐसे में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा निर्धारित फार्म भरकर संबंधित बीएलओज के पास जमा करवाएं। गुरूग्राम मंडल आयुक्त श्री रंजन गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी यशेंद्र सिंह ने रेवाड़ी जिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

आयुक्त राजीव रंजन ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को क्वालीफाई तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान विगत 1 नवंबर से शुरू किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत 30 नवंबर तक दावें व आपतियां प्राप्त की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए वोट बनवाना व मृतक के वोट को वोटर लिस्ट से हटाने के लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी बीएलओज अपने-अपने बूथों पर आगामी 30 नवंबर तक उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के दिनों में 13, 14 नवंबर व 27, 28 नवंबर को उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे तथा आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

मंडल आयुक्त ने कहा कि जिस पात्र व्यक्ति अथवा महिला जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है वह अपना वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर दे सकता है। जिनका वोट हटाया जाना है उसके लिए फार्म नंबर 7 भरकर देना होगा। इसके अलावा शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश पात्र पुरुष अथवा महिला पहले अपने वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं वे भी फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता www.nvsp.in पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हंै।

आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस विशेष अभियान के तहत यदि कोई भी बीएलओ अपने कार्य में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान के तहत बूथों का निरीक्षण करें। उन्होंनेे राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में एडीसी आशिमा सांगवान, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।