केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक गुड न्यूज़ देते हुए नए महंगाई भत्ते का ऐलान किया है.एक झटके में डीए (DA) में 14 फीसदी का बंपर उछाल किया गया है हालांकि ये एलान सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उधम के कर्मचारियों के लिए किया गया है उनके डीए (DA) को जनवरी के अंत मे संशोधित किया गया है
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के डीए को जनवरी में रिवाइज किया गया था। इससे पहले कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 184.1 फीसदी कर दिया गया है।
सरकार ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक ने बताया कि CPSEs के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल के नीचे के अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा। इन लोगों के डीए को रिवाइज किया गया है। अब इन सभी कर्मचारियों को अब 184.1 फीसदी की दर से DA मिलेगा।
डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट
मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 महीने के DA arrears के पेमेंट को लेकर कोई विचार अभी नहीं किया गया है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे थे। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी लेकिन सरकार इससे पहले भी कई बार सफाई दे चुकी है।