Big action of RTA: बता दें कि दिल्ली –जयपुर हाइवे पर बड़े स्तर पर अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। समय-समय पर आरटीए टीम अवैध संचालन के खिलाफ कार्रवाई भी करता है। लेकिन फिर भी चोरी चुपके अवैध रूप से बसों का संचालन लगातार जारी रहता है। जब टीम कार्रवाई करती है तो एक-दो बसों के खिलाफ कार्रवाई करते ही बाकी बस संचालक अलर्ट हो जाते थे। लेकिन इस बार आरटीए की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। इस बार एक-दो नहीं बल्कि 18 अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अलग –अलग राज्यों की बसों के खिलाफ एक्शन
दिल्ली –जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक बस स्टैंड के अंदर पंजाब, राजस्थान सहित अलग –अलग राज्यों की बसों के खिलाफ एक्शन (Big action of RTA) लिया गया है। इन बसों का उनके राज्यों में तो परमिट है लेकिन हरियाणा का परमिट नहीं मिला। बता दें कि हरियाणा में दौड़ने के लिये बसों को टैक्स चुकाकर परमिट लेना होता है। लेकिन ये बस संचालक बिना टैक्स जमा किए ही हरियाणा कि सड़क पर दौड़ते है। जिससे हरियाणा के राजस्व को सीधा-सीधा चूना लगाया जा रहा है।
तीन बार चालान होने पर परमिट रद्द
आरटीए अधिकारी ने कहा कि जिन बसों पर कार्रवाई (Big action of RTA) की गई है। उनमें से तीन बसें ऐसी है जिसपर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। एक बस का एक बार जुर्माना होने के बाद दौबारा जुर्माना दुगना वसूल किया जाता है। अगर तीन बार चालान हो जाता है तो फिर परमिट रद्द करने के लिये सबन्धित राज्यों को लिखा जाता है।
अवैध रूप से संचालित बसों पर की गई कार्रवाई (Big action of RTA) से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन सभी बसों में जीतने भी यात्री सफर कर रहे थे। इन्हे बावल में ही उतार दिया गया। यात्रियों ने कहा कि उनका क्या कसूर, उन्हे तो अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।