Home ब्रेकिंग न्यूज Rewari hospital: रेवाड़ी अस्पताल में हादसा, आफत बनकर1 महिला और बुजुर्ग पर...

Rewari hospital: रेवाड़ी अस्पताल में हादसा, आफत बनकर1 महिला और बुजुर्ग पर टूटकर गिरा पेड़

57
0
Rewari hospital

Rewari hospital: तस्वीरों में आप देख सकते है कि टूटे हुये पेड़ के बड़े हिस्से के नीचे एक वैगनार गाड़ी, एक क्रेटा और दो बाइक दबी हुई है। वैगनार गाड़ी तो बिलकुल खत्म हो चुकी है।

बता दें कि रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल (Rewari hospital) के मुख्य गेट से घुसते ही सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एक पुराना पीपल का पेड़ है। दोपहर में बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण पीपल के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक आफत बनकर आ गिरा। जिसके नीचे आने से गादला गाँव निवासी आरती और एक बुजुर्ग घायल हो गए।

घायल आरती ने बताया कि वो अपने पति के साथ अस्पताल (Rewari hospital) में दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वो बाहर की तरफ जा रहे थे। तभी पेड़ टूटकर आ गिरा। इस हादसे में महिला के पति आगे चल रहे थे इसलिए उनका बचाव हो गया।