जांच अधिकारी एसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नीरज व रोहित निवासी कंवाली थाना खोल जिला रेवाडी स्मैक बेचने का धंधा करते हैं तथा अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव बोहका की तरफ से स्मैक लेकर आ रहे हैं। सूचना को सही मानकर पुलिस टीम ने मंदोला टी-प्वाइंट के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। थोडी देर में बोहका गांव की तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिये। नाका के नजदीक आए तो पुलिस को देखकर एकदम से मुडकर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस टीम ने उनको काबू करके नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम रोहित निवासी कंवाली थाना खोल जिला रेवाडी व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज निवासी कंवाली थाना खोल जिला रेवाडी बताया। तलाशी लेने पर नीरज की पहनी हुई लोअर की दाहिनी जेब से एक सफेद पॉलिथीन में मादक पदार्थ बरामद हुआ। पॉलिथीन को खोलकर चेक किया तो उसमें स्मैक मिली। जिसका इलैक्ट्रिक काँटा पर वजन किया तो कुल वजन 3.13 ग्राम हुआ।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में दोनों आरोपियों कंवाली निवासी नीरज और रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम नशीला पदार्थ स्मैक बोहका निवासी जय प्रकाश उर्फ जे.पी. से लेकर आए थे। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी बोहका निवासी जय प्रकाश उर्फ जेपी. को गिरफ्तार कर लिया।