जांच अधिकारी ने बताया कि टोयोटा शोरूम के पास एक व्यक्ति के देशी कट्टे के साथ मौजूद होने की सूचना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तो एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। तलाश लेने पर उसके कब्जे से कट्टा बरामद हुआ।
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी गांव बीकानेर निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।