Home रेवाड़ी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

78
0

जांचकर्ता ने बताया कि एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। साल 2019 में उसकी मुलाकात ट्रेन में उपरोक्त आरोपी अभिषेक के साथ हुई थी। इसके बाद उनकी मोबाइल पर बात होने लगी थी। अक्टूबर 2020 में आरोपी उससे मिलने के लिए धारूहेड़ा आया था। आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपी जल्दी परिवार वालों के सामने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा।

पुलिस को शिकायत दी तो आरोपियों ने सोनीपत बुला लिया। वह अपने परिवार के साथ सोनीपत गई तो युवक व उसके परिवार के लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी  दी। युवती ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी।

15 दिसंबर को महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।