जानकारी के मुताबिक रेनॉल्ट ट्राईबर कार में सवार होकर दो लोग राजस्थान के भिवाड़ी साइड से धारूहेड़ा की तरफ आ रहे थे. जैसे ही वो धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक पहुंचे तो जाम में गाड़ी बंद हो गई. जिसके बाद धक्का मारकर गाड़ी को जैसे ही सड़क किनारे लगाया जा रहा था कि आचानक कार के अगले हिस्से से धुँआ उठने लगी और कुछ पल बाद आग लग गई.
आग फैलते देख लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू पाने की कोशिश भी कि लेकिन आग गाडी के भीतर तक पहुँच गई. जिसके बाद सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया.
गाडी के अंदर सीएनजी सिलेंडर भी रखा हुआ था. अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही की दमकल विभाग की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़े : घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार https://rewariupdate.com/?p=21934