पुलिस को दी शिकायत में नेपाल निवासी एक महिला ने कहा है कि वह पिछले कई वर्षों से यहां के एक गांव में अपनी नाबालिग बेटी के साथ किराए पर रहती है। सोमवार को वह काम पर गई हुई थी और उसकी बेटी घर पर थी।
आरोपी देवा का पिछले सात-आठ वर्षों से उनके घर पर आना-जाना था। सोमवार को आरोपी उनके घर आया और नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को भी इस बारे में बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और चला गया। शाम को मां के काम से वापस लौटने पर पीड़िता ने आरोपी की हरकत के बारे में बताया और पुलिस को सूचना दी गई।
माडल टाउन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार की शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।