अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन परिसर में रेवाड़ी पुलिस, कुमार आंखों के अस्पताल व भावना स्किन केयर क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए नेत्र व त्वचा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ विभोर कुमार गुप्ता ने 120 लोगों की आंखों की जांच की तथा डॉ भावना ने 110 मरीजों की त्वचा संबधी रोगों की जांच करके उपलब्ध दवाईयां दी तथा जरुरी टिप्स दिए। उड़ती धूल लोगों की त्वचा व आंखों पर गहरा असर डाल रही है। आंखों में धूल के कण जाने से लोगों को एलर्जी से लेकर मोतियाबिंद जैसी समस्या हो रही है। साथ ही ड्राई त्वचा भी आम हो रही है, जिससे खुजली शुरू होती है और आगे चलकर त्वचा पर गहरे घाव हो जाते हैं। त्वचा पर सफेद दाग की समस्याएं भी लोगों में धूल की वजह से बढ़ रही हैं। धूल आंखों के लिए बेहद गंभीर है, खासकर धूल के बड़े कण। यह आंखों के रेटिना तक को चोटिल कर सकते हैं। दूसरी तरफ आंखों में एलर्जी होना तो आम हो चुका है, लेकिन इन दिनों कणों के साथ बैक्टीरिया व वायरस का अटैक भी हो रहा है, जो ज्यादा चिंता का विषय है।
डॉक्टरों ने बताया कि अधिक देर धूल में रहने से बचें। अगर धूल का कण आंख में चला जाए तो आंख को मलने से बचें।यदि कोई कण चला गया है तो बाउल में साफ पानी लेकर आंख डुबोएं और आंखों की पुतलियों को चारों तरफ घुमाएं।बाहर जाते समय गॉगल्स पहने और त्वचा को ढक कर रखें। दवाओं का प्रयोग जरूरत के अनुसार ही करें। बाहर से आने के बाद त्वचा पर ग्लिसरीन युक्त क्रीम लगाएं।