हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बजट में कहा कि पीएमएमवीवाई (प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना ) के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की राशि दी जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए दूसरे बच्चे के जन्म पर भी यह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 33.7 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 2017.24 करोड़ रुपये आवंटित किए। उन्होंने कहा कि चार हजार प्ले स्कूलों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ समेत क्षेत्रीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।
बाल कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र ही आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और विकास मानकों की निगरानी के लिए बाल संवर्धन प्रणाली लागू की जाएगी। परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए उसके पालन पोषण के अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।