Home कृषि ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसल के मुआवजे के लिए किसान  6 अप्रैल...

ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसल के मुआवजे के लिए किसान  6 अप्रैल तक ऑनलाइन करें आवदेन

477
0
e kshatipurti portal

शुक्रवार को हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल तबाह हो गई। खराब फसल के मुआवजे की माँग को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान जिला सचिवालय पहुँचे। जहाँ प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 60 हजार रूपय प्रति एकड़ मुआवजे की माँग की गई। बता दें कि शुक्रवार को रेवाड़ी जिले के काफी गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई थी। जिसके कारण खेत में तैयार खड़ी फसल बर्बाद हो गई।

 

वहीं जिला उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने रेवाड़ी जिले के कई गांवों का दौरा किया और खराब हुई फसल का जायजा लिया। एसडीएम विकास यादव व राजस्व विभाग के टीम ने बताया कि किसानों को 6 अप्रैल तक स्वयं ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यहाँ वहीं किसान आवेदन कर पायेंगे जिनहोने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पहले से पंजीकरण करवाया हुआ हो।

एसडीएम विकास यादव व राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 6 अप्रैल तक खोलने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से किसान अब सीधे ही आपदा से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी स्वयं दर्ज कर सकते हैं। ऐसे किसान जिनकी फसल बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई है,

 

वे ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल ekshatipurti.haryana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए काश्तकार के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। एसडीएम ने सभी तहसील अधिकारियों को आदेश दिए कि वे संवेदनशीलता के साथ प्राप्त दावों को सत्यापित करने का कार्य समय पर पूरा करें।