Terror of thieves: गाँव खंडोडा निवासी दिनेश कुमार ने कहा है कि उसके घर में कुछ दिन बाद बहन की शादी थी। शादी के लिए आभूषण और 40 हजार का कैश घर में रखा हुआ था। बीती रात वो कूलर चलाकर सो गया। सुबह उठा तो देखा घर का समान बिखरा हुआ पड़ा है।
जिसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। इसी तरह से सतपाल सिंह और कृष्ण के मकान का भी चोरो ने चोरी के लिए जंगला तोड़ दिया। यहाँ गनीमत रही कि परिवार के एक सदस्य की आँख खुल गई और जैसे ही शोर मचा तो चोर फरार हो गए।
आपको बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाके में तेजी से चोरी कि वारदातें (Terror of thieves) बढ़ रही है। पिछले हफ्ते तो गाँव मोहदीनपुर में चोर एक युवक को गोली मारकर भी फरार हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि अब तो रोजाना चोरी की घटनाएँ सामने आ रही है। अब तो हालात बहुत खराब हो चुके है। इसलिए पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दें।