Rewari: आपको बता दें कि रेवाड़ी में रेलवे रोड़ पर करीब नौ दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर करीब पंद्रह फिट तक का अतिक्रमण किया हुआ है, इनमे से चार दुकानदारों को कोर्ट से स्टे मिला हुआ है। लेकिन बाकी दुकानों पर कार्यवाही होना निश्चित किया गया। करीब पंद्रह दिन पूर्व दो दुकानों पर पीला पंजा चला और उसके बाद बाकियों को फिर स्टे मिल गया।
इसके बाद आज नगरपरिषद को फिर से स्टे हटने के बाद दो दुकानों पर कार्यवाही करनी थी। लेकिन एक पर कार्यवाही होने के बाद दूसरे दुकानदार को फिर स्टे मिलने पर नगरपरिषद के अधिकारियों को वापिस लौटना पड़ा।
इस संदर्भ में नगरपरिषद के एमई ने स्पष्ट शब्दों में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।