Home हरियाणा पिछड़ा वर्ग आरक्षण बारे हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग गुरुग्राम में करेगा जन...

पिछड़ा वर्ग आरक्षण बारे हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग गुरुग्राम में करेगा जन सुनवाई

77
0

हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से शहरी स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग आरक्षण बारे सोमवार, 14 फरवरी सुबह 11:30 बजे हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस दर्शन सिंह की अध्यक्षता में जोन हाल सिविल लाइन नजदीक राजीव चौक गुरूग्राम में गुरूग्राम मंडल की जन सुनवाई की जाएगी।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला सहित गुरूग्राम मंडल में आने वाले जिलों गुरूग्राम व महेन्द्रगढ़ के लिए जन सुनवाई सोमवार, 14 फरवरी को गुरूग्राम के राजीव चौक स्थित सिविल लाइंस के जॉन हाल में तय की गई है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन व समाज के व्यक्ति सोमवार, 14 फरवरी को गुरूग्राम पहुंचकर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष आरक्षण के संबंध में अपनी अपनी बात रख सकते हैं ।