उप मुख्यमंत्री चौटाला सोमवार को रेवाड़ी शहर में नवनिर्मित जाट धर्मशाला के शुभारम्भ समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने दीनबंधु सर छोटूराम व महाराजा नाहर सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जाट धर्मशाला के उद्घाटन पर समाज के सभी वर्गों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु यह धर्मशाला भाईचारे की मिसाल बनेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा , उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि पानीपत में कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से पूछा की रोजगार मिल रहा है । तब युवाओं ने हां हां किया । जिससे पता चलता है कि कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भ्रम फैला रही है ।
चौटाला ने कहा कि पेंशन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा चल रही है। अगले वित्तीय वर्ष में पेंशन बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही चौटाला ने कहा कि निजी उद्योगों में युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण मिले इसके लिए भी वो कोशिश कर रहे है ।