Home रेवाड़ी बोलनी में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन कल

बोलनी में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन कल

87
0

सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेगा लीगल सर्विस कैंप में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अलावा जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सखी-वन स्टॉप सेंटर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम, महिला उद्यमी एवं हस्तकला विभाग, बागवानी विभाग व अखिल भारतीय महिला परिषद अपनी-अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर महिलाओं के विधिक सेवाओं व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से लीगल सर्विस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया।