जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो चुनाव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाएं देखेंगे व पल-पल की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के लिए नोडल अधिकारी व ओवरऑल इंचार्ज होंगे तथा समस्त कार्यवाही अपनी देखरेख में कराएंगे।
ये होंगे नोडल व सहायक नोडल अधिकारी :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल को नोडल अधिकारी व संबधित रिटर्निंग व बीडीपीओ को सहायक नोडल अधिकारी, कानून एवं व्यवस्था के लिए एसपी रेवाड़ी राजेश कुमार के नोडल अधिकारी व संबंधित डीएसपी को सहायक नोडल अधिकारी, चुनाव प्रचार से संबंधित बैनर पोस्टर के लिए संबंधित बीडीपीओ को नोडल अधिकारी व संबंधित समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए डीडीपीओ रेवाड़ी को नोडल अधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार को सहायक नोडल अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व इंचार्ज व पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के लिए सीटीएम देवेंद्र शर्मा व डीएसपी मुख्यालय रेवाड़ी को नोडल अधिकारी व सहायक विविध शाखा डीसी कार्यालय व उप निरीक्षक एसपी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए सीटीएम देवेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी व सहायक स्थापना शाखा डीसी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव कार्य हेतु बसें व जीप, गाडियां उपलब्ध कराने के लिए सचिव आरटीए को नोडल अधिकारी व जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा व पीएलए शाखा सहायक डीसी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी, खंड अनुसार पेट्रोल पंप निर्धारित करने के लिए डीएफएससी रेवाड़ी को नोडल अधिकारी व सहायक डीएफएसई रेवाड़ को सहायक नोडल अधिकारी, इवीएम से संबंधित सामग्री का प्रबंध करने के लिए कार्यकारी अभिययंता पंचायती राज को नोडल अधिकारी व कार्यकारी अभियंता पंचायती राज द्वारा अधिकृत अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, चुनाव से संबंधित सामग्री के लिए संबंधित बीडीपीओ को नोडल अधिकारी व संबंधित समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, मतपत्र व डम्मी मतपत्र की छपाई व पोलिंग स्टाफ को प्रशिक्षण व प्रबंध के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) को नोडल अधिकारी व संबंधित बीडीपीओ को सहायक नोडल अधिकारी, चुनाव प्रचार के लिए वाहनों को परमिट एवं लाऊड स्पीकर की स्वीकृति देने के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी व सहायक-लिपिक एसडीएम को सहायक नोडल अधिकारी, मतदान केंद्र पर बिजली प्रबंध के लिए अधीक्षक अभियंता डीएचबीवीएन रेवाड़ी का नोडल अधिकारी व संबंधित कार्यकारी अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी, मतदान केंद्र पर पानी का प्रबंध करने के लिए अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी व संबंधित कार्यकारी अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी, चुनाव लेखा-जोखा से संबंधित कार्य के लिए अनुभाग अधिकारी पंचायती राज रजनीश कुमार को नोडल अधिकारी व अनुभाग अधिकारी समाज कल्याण विभाग गुलाब सिंह व लिपिक बीडीपीओ कार्यालय संदीप कुमार को सहायक नोडल अधिकारी, चुनाव से संबंधित प्रचार-प्रचार के लिए डीआईपीआरओ दिनेश कुमार को नोडल अधिकारी व एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी, स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र तैयार कराने के लिए कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग रेवाड़ी को नोडल अधिकारी व संबंधित उपमंडल अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी, पंचायत चुनाव से संबंधित मांगी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए डीडीपीओ रेवाड़ी को नोडल अधिकारी व सहायक पंचायत चुनाव को सहायक नोडल अधिकारी, टेंट व विडियाग्राफी के लिए संबंधित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) को नोडल अधिकारी व संबंधित बीडीपीओ को सहायक नोडल अधिकारी तथा पोर्टल पर डाटा अपडेट व अपलोड करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) को नोडल अधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रेवाड़ी सुनील कुमार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।