जांचकर्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब भरकर रेवाड़ी से कसौला चौक की तरफ आ रही है। इसके बाद पुलिस की टीम ने कसौला चौक के पास नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इस दौरान बताए गए रंग की एक कार कोटकासिम रोड की तरफ बढ़ी तभी उसके चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर कार को वापस ले जाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी का पीछा किया तो वह कुछ दूर बाद ही कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने कार को चेक किया गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की 6 पेटी और देसी शराब की भी 6 पेटी बरामद हुई।
पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में शराब सहित कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करके सोमवार को आरोपी अलवर जिला के गांव भगौला की ढाणी बीजवाड़ चौहान निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।