Home रेवाड़ी सीआईए ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीआईए ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

75
0

जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा सीआईए को 25 सितंबर को सूचना मिली थी कि गांव टांकड़ी निवासी राहुल अवैध हथियार रखता है। आरोपी इस समय शाहजहांपुर रोड़ स्थित टांकड़ी मोड़ पर खड़ा हुआ है। सूचना के पश्चात सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हो गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे यह देसी कट्टा गांव निवासी सुमित चौहान उर्फ राहुल के माध्यम से मिला है। इसके बाद सीआईए ने आरोपी सुमित चौहान को भी हिरासत में ले लिया।

दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि उनको यह अवैध हथियार जिला अलवर के थाना एमआईए के गांव गुंदपुर निवासी गौरव और थाना सदर अलवर के गांव ककराली निवासी महेश कुमार ने उपलब्ध कराया है। जांच के दौरान सीआईए दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।