आपको बता दें कि आरोपी सुमित बिहार का रहने वाला है. जो हाल में धारूहेड़ा की चाँद कॉलोनी में रहता था. इस दौरान धारूहेड़ा निवासी हिमांशु की मुलाक़ात सुमित से हो गई. आरोपी सुमित ने लालच दिया कि तुम अगर सैलरी अकाउंट खुलवाते हो तो एक हजार रूपए हर महीने खाते में आयेंगे. शातिर ठग सुमित ने धारूहेड़ा के बैंक शाखा में हिमांशु का खाता खुलवा दिया. जिसमें मोबाइल नम्बर राजस्थान के रहने वाले गजेन्द्र सिंह के कहने मुताबिक जुड़वा दिया.
इस खेल का खुलासा तब हुआ जब मजदूरी करने वाले हिमांशु के खाते में लाख्रों रूपए की ट्रांजेक्शन होने लगी. अचानक लाखों की ट्रांजेक्शन देखकर बैंक मैनेजर ने हिमांशु से बातचीत की. जिसके बाद हिमांशु को पता चला की उसका बैंक खाता तो कोई ओर इस्तेमाल कर रहा है. फिर एक अगस्त को धारूहेड़ा पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
जाँच के दौरान हुआ बड़े खेल का खुलासा
इस मामले में पुलिस ने जैसे ही केस दर्ज कर जाँच शुरू की तो एक बड़े खेल का खुलासा हो गया. हालाँकि अभी ये पता लगाना बाकी है कि लाखों रूपए किन खातों से और किस इरादे से लेन-देन किये गए. लेकिन सुमित की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया है कि उसने ऐसे ही दर्जनभर बैंक खाते धारूहेड़ा की अलग –अलग बैंक शाखाओं में खुलवायें थे. जिनमें करीबन 30 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन की गई.
इस गिरोह में राजस्थान के जयपुर और दौसा जिला निवासी गजेन्द्र सिंह और मुनीस शामिल पाए गए है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इस गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सकें. और ये पता लगाया जा सकें कि इन पैसों को कैसे बैंक खातों में लाया गया और कब से ये फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है.