Home हरियाणा UP में 28 फिल्मों में काम करने वाला निकला मर्डर केस में...

UP में 28 फिल्मों में काम करने वाला निकला मर्डर केस में 30 साल से फरार आरोपी

73
0

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ओम प्रकाश उर्फ पासा ने 30 साल पहले 15 जनवरी 1992 को भिवानी के सदर थाना इलाके में अपने साथी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर किया था. लेकिन काफी समय तक उसका कोई भी सुराग नही लगा पाई थी. जब यह मामला STF के पास ट्रांसफर हुआ. गुरुग्राम STF के SP जयबीर सिंह राठी की अगुवाई में बनाई टीम ने 30 साल बाद आरोपी ओम प्रकाश उर्फ पासा को यूपी के जिला गाजियाबाद के हरबंस नगर से ढूंढकर गिरफ्तार किया है.

 

 

STF अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश सेना में नौकरी करता था. साल 1984 में ओम प्रकाश आर्मी की सिग्नल कौर से गैर हाजिर होकर क्राइम की दुनिया में आ गया. ओम प्रकाश पर साल 1986 में पहली बार चोरी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह फरार था. 1988 में सेना से उसे डिसमिस भी कर दिया गया था. आरोपी ओम प्रकाश सेना ने 1990 में उसने पानीपत से बाइक,मशीन चोरी की.सोनीपत के खरखौदा में चेतक स्कूटर चोरी किया.

 

15 जनवरी 1992 को अपने ही साथी को लूटने के बाद चाकू से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद से वह UP में गाजियाबाद के हरबंस नगर में अपना नाम बदलकर रह रहा था. आरोपी ने वर्ष 2007 में यूपी की स्थानीय फिल्मों में बतौर कलाकार काम करना शुरू किया. अभी तक उसने यूपी में 28 फिल्मों में काम किया है, जिसमें टकराव, दबंग, छोरा यूपी, झटका जैसी स्थानीय फिल्में शामिल हैं.

 

ये भी पढ़े : बेटी ने 10km तक एयरबैग में मुंह से हवा भरकर बचाई माँ की जान https://rewariupdate.com/?p=22589