Home हरियाणा बेटी ने 10km तक एयरबैग में मुंह से हवा भरकर बचाई माँ...

बेटी ने 10km तक एयरबैग में मुंह से हवा भरकर बचाई माँ की जान

179
0

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,इस बात को एक बेटी ने साबित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ के गधौली गांव निवासी रोशनी देवी (62) की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें दो दिन पहले मुलाना अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुलाना अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें एक निजी एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में महिला की सांसें उखड़ने लगी.

 

एंबुलेंस चालक ने बताया की सिलिंडर में आक्सीजन खत्म हो गई है. इतना सुनते ही बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए मां को बचाने के लिए बेटी ने करीब 10 किलोमीटर तक ऑक्सीजन एयर बैग में मुंह से हवा भरती रही. निजी एंबुलेंस चालक और अन्य लोगों ने उम्मीद छोड़ दी.लेकिन बेटी ने हिम्मत नही हारी और अस्पताल पहुँचने एयर बैग में हवा भरती रही.

 

जिसे देखकर एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्यकर्मी भी हतप्रभ रह गए.छावनी नागरिक अस्पताल पहुंचने पर पहले बुजुर्ग महिला को आक्सीजन दी गई. उसके बाद डाक्टरों ने सरकारी एंबुलेंस से महिला को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया. बेटी के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़े : हरियाणा में सड़को पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों का किया गया चयन https://rewariupdate.com/?p=22592