हरियाणा के कई हिस्सों में कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है.जिससे कुछ हद तक तापमान में गिरावट से साथ गर्मी से भी राहत मिली है.प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बूंदों का दौर जारी है.इसी बीच मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कई जिलो में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है.IMD चंडीगढ़ समय-समय पर weather update जारी करता रहता है. IMD चंडीगढ़ के अनुसार उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़,कैथल,करनाल में 28,29 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.पंचकुला,अम्बाला,यमुनानगर,कुरूक्षेत्र में 27,28,29जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के झज्जर,गुरुग्राम, फरीदाबाद में 29 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.रोहतक में 28 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.सोनीपत और पानीपत में 28,29 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के हिसार में 28 जुलाई और जींद में 28,29 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है.