मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के परशुराम कॉलोनी निवासी कविता ने पार्ट टाइम जॉब को लेकर गूगल पर सर्च किया था. सर्च के दौरान उसे एक व्हाट्सएप नंबर मिला. जब उसने नंबर पर बात की तो उसने अपनी कंपनी का प्रोसेस बताते हुए एक लिंक भेजा. इस लिंक के जरिए महिला ने खरीददारी की और उसके पैसे वापस भी मिल गए.
कविता का कहना है कि उसके बाद लिंक पर दोबारा क्लिक किया तो उसके खाते से नकदी कटनी शुरू हो गई. गूगल-पे के जरिए उसके खाते से 12 बार में 1 लाख पांच हजार रुपए निकाले गए. इतने सारे पैसे निकलने का मैसेज आने पर उसने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो धोखाधड़ी का पता चला. जिसके बाद कविता ने बैंक से जुटाई जानकारी के आधार पर मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने कविता की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर, अब उन खातों की जानकारी जुटा रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए. इसके साथ ही जिस नंबर पर कविता ने संपर्क किया उसकी भी डिटेल निकलवाई गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.