Home हरियाणा नारनौल में तेज रफ़्तार कार टकराई पेड़ से, CRPF के 5 जवानों...

नारनौल में तेज रफ़्तार कार टकराई पेड़ से, CRPF के 5 जवानों की दर्दनाक मौत

76
0

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रघुनाथपुरा बाइपास के पास एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के दोनों अगले एयरबैग खुलने के बावजूद जान नहीं बच सकी. साथ ही कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. कार में कुल 5 लोग सवार थे और पांचों की मौके पर ही मौत हो गई.

 

 

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बापड़ोली में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे है. मरने वाले पांचों लोग CRPF में दिल्ली तैनात थे. मरने वालों की पहचान गुरुग्राम के कस्बा पटौदी के गांव तुर्कापुर निवासी हजारीलाल (56), नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी गौतम सैनी (31), सोनीपत जिले के गांव सैदपुर निवासी हंसराज (55), दिल्ली के बसंत विहार निवासी जयभगवान (45) व दिल्ली के तिलक नगर निवासी ओमप्रकाश (59) शामिल है.

ये भी पढ़े : हरियाणा सरकार ने किया पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन,ये होंगे फायदे https://rewariupdate.com/?p=21964