रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि पिछड़ा वर्ग आयोग का नये सिरे से गठन किया जाएगा,जिसको अब अमलीजामा पहना दिया गया है. हरियाणा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक आयोग में चेयरमैन समेत 5 सदस्य नियुक्त किए गए हैं.सेवानिवृत्त न्यायधीश दर्शन सिंह(पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय) को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य
इस आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य में पिछड़ा वर्गों की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक परिस्थितियों का अध्ययन करना है. सरकार में पिछड़ा वर्गों के प्रतिनिधित्व और भागीदारी तथा सरकार के लाभों और स्कीमों पर रिपोर्ट तैयार करेगा. आयोग सरकार और सरकारी योजनाओं में पिछड़ा वर्ग की सहभागिता और प्रतिनिधित्व की भी रिपोर्ट तैयार करेगा। शिक्षण संस्थानों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाले लाभ का भी आकलन किया जाएगा।
ये है पांच सदस्य
सेवानिवृत्त न्यायधीश दर्शन सिंह (पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय) को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व कुलपति डॉ. एसके गखर को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. श्याम लाल जांगड़ा भी आयोग के सदस्य बने हैं. अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग महानिदेशक भी सदस्य बनाए गए हैं. इसी विभाग के विशेष सचिव मुकुल कुमार आयोग के सदस्य सचिव होंगे.