Home रेवाड़ी घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले में...

घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

68
0
rewari

जांच अधिकारी ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र श्री हनुमान प्रसाद निवासी जाखनी जिला महेंद्रगढ़ ने बताया कि मैंने और मेरे भाई ने रामपुरा में मकान बना रखा है तथा अपने परिवार सहित वहां रहते हैं। मै टहना मस्तापुर पेट्रोल पंप पर नौकरी करता हूं तथा मेरा भाई लालचंद परिवार के साथ 7 फरवरी को अपने गांव जाखनी चला गया था।

 

मेरे बड़े भाई की लड़की की शादी दिनांक 10 फरवरी को थी। 13 फरवरी को मेरा भाई लालचंद अकेला रामपुरा स्थित अपने मकान पर आया तो देखा कि मकान का बाहर का ताला लगा हुआ था और अंदर का दरवाजा खोला हुआ था और ताला साथ में रखा था और कुंडी टूटी हुई थी। अंदर चेक करने पर देखा की अलमारी में रखे ₹6000 व मेरी पत्नी के सोने व चांदी के जेवरात अलमारी में नहीं मिले।

 

पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी। रविवार को पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों रामपुरा निवासी विनय उर्फ बिन्नी, कृष्ण कुमार उर्फ भोली तथा विनोद उर्फ बल्ला को गिरफ्तार कर लिया।