शिक्षक सामाजिक अभियंता होता है। वर्तमान दौर की चुनौतियों में भी शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि शैक्षणिक माहौल को रचनात्मक एवं रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को विचारशीलता पर जोर देना होगा। ये विचार डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को खंड खोल के प्राथमिक शिक्षकों से खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित टीचर वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने की।
डीसी गर्ग ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक ही नहीं, अपितु अनिवार्य हैं। उन्होंने गत दो सदियों के सामाजिक ताने-बाने का तुलनात्मक अध्ययन, रोचक संस्मरणों के माध्यम से शिक्षकों से बहुआयामी मुद्दों पर खुला विचार विमर्श किया।
जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह रेवाड़ी जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों की रिपोर्ट रखी तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। डीसी ने मेधावी विद्यार्थियों यनिष्का, यश्विनी, निधि चौहान, सुनीता तथा रवीना को विशेष रूप से पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए शिक्षकों से निरंतर देखभाल का आहवान किया।