जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा के मातादीन नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि सर्कुलर रोड पर मैंने परचून की दुकान संजय डिपार्टमेंट स्टोर के नाम से नजदीक भगत सिंह चौक धारूहेड़ा में है। 28 अक्टूबर को 2021 को समय करीब 9:20 पीएम पर दुकान को ताला लगाकर जाने वाला था कि अचानक नाम पता ना मालूम दो लड़के दुकान पर आए तथा मेरे से बैग छीन लिया जिसमें दुकान का बही खाता वगैरह था और मेरी जेब से 30 हजार रुपये छीन लिए थे तथा मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया जो मेरे शोर शराबा मचाने पर पिस्टल जैसा हथियार निकाल कर दो बार फायर किया हवा में तथा दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़ी बाइक पर जिस पर उनका एक साथी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके खड़ा था। उस पर बैठकर सर्कुलर रोड की तरफ भाग गए।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने महेश्वरी में एक शोरूम में हुई लूटपाट में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने भगत सिंह चौक पर परचून की दुकान में वारदात करना स्वीकार किया था। धारूहेड़ा पुलिस ने चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।