Home सरकारी योजना रेवाड़ी जिला में 75 तालाबों को एक साल में किया जाएगा विकसित

रेवाड़ी जिला में 75 तालाबों को एक साल में किया जाएगा विकसित

78
0

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश में मिशन अमृत सरोवर की शुरुआत की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को जिला पानीपत से अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस मिशन के तहत जिला रेवाड़ी में जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए एक साल में 75 तालाबों का जीर्णोद्धार तथा निर्माण किया जाएगा।
 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जल संरक्षण संबंधी समस्याओं का स्थाई समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे ताकि आने वाले समय में पानी की समस्या न रहे। उन्होंने योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मिशन के तहत विकास एवं पंचायत विभाग तथा हरियाणा पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए योजना के तहत तालाब विकसित किए जाएंगें।