डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजनाओं (Prime Minister Kisan Schemes) के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी (E-KYC) का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत सभी लाभार्थी किसान 31 मार्च तक https://pmkisan.gov.in/ पर वैरिफिकेशन अवश्य करवाएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।
डीसी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत ई-केवाईसी (E-KYC) का कार्य करना है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी (E-KYC) का कार्य पूर्ण करें। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल (PM-Kisan Portal) तथा संबंधित ऐप के माध्यम से नि:शुल्क रूप में किया जा सकता है।
साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है। डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार करें, ताकि किसानों को इसकी जानकारी मिल सके।