पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा स्वर्गीय नेता पंडित योगेन्द्र पालीवाल की जयंती पर सरकारी प्राइमरी स्कूल संगवाड़ी में पंडित योगेन्द्र पालीवाल सेवा आर्मी के बैनर तले युवा भाजपा नेता व संस्था सचिव हिमांशु पालीवाल ने नवोदय की तैयारी कर रहें छात्र-छात्राओं को किताबें वितरित की एवं बच्चों का हौसला बढ़ाया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित रहें, हिमांशु पालीवाल ने कहा जिलें भर में संस्था नवोदय की तैयारी करने वाले बच्चों को किताबें मुफ्त मुहैया करा रहीं है, बच्चों के माता-पिता से बात करते हुए, भाजपा नेता ने उनके सुझावों को सुना और उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक वह उनके सुझाव व समस्याओं को पहुचाने का काम करेंगे, ताकि आर्थिक तंगी कारण जिलेभर का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह सकें,
भाजपा नेता हिमांशु ने शिक्षकों से भी बात की व उनके भी सुझाव मांगे की किस तरह शिक्षा के क्षेत्र में और सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराए, ताकि बच्चों को कोई असुविधा ना हो, युवा भाजपा नेता हिमांशु ने कहा उनके पिता स्वर्गीय श्री पंडित योगेन्द्र पालीवाल जी हमेशा से ही बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते थे, संस्था भी उनके दिखाए पद चिन्हों पर चलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का काम कर रहीं है, और सदा ही ऐसे ही करती रहेंगी, बच्चों से संवाद करते हुए युवा भाजपा नेता हिमांशु पालीवाल ने कहा कि शिक्षा का संसार बहुत बड़ा है, हमें रोज़ाना शिक्षा के माध्यम से नई-नई चीजें सीखनें को मिलती है, शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है, शिक्षा हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है,
उन्होंने कहा विद्या एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और नाही कोई छीन सकता, यह एक मात्र ऐसा धन है, जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि बढ़ता ही जाता है, हमने देखा होगा कि हमारे समाज में जो शिक्षित व्यक्ति होते है, उनका एक अलग ही मान सम्मान होता है और लोग उन्हें हमारे समाज में इज्जत भी देते है, इसलिए हर व्यक्ति चाहता है, कि वह एक साक्षर होना चाहिए, और शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती प्रशिक्षित हो इसीलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है, इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है, शिक्षा जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है, बच्चों ने युवा भाजपा नेता हिमांशु पालीवाल का धन्यवाद किया एवं मन लगाकर पढ़ाई करने का प्रण भी लिया, इस मौके पर संस्था के भारत पालीवाल, प्रदीप गुप्ता ,योगेश पिपलानी,अमित राव व स्कूल के अध्यापक सविता, पुष्पा, पूनम व महावीर जी भी उपस्थित रहें।