Home राजनीतिक नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को मिलेगें टैबलेट : सहकारिता मंत्री

नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को मिलेगें टैबलेट : सहकारिता मंत्री

69
0

नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को मिलेगें टैबलेट : सहकारिता मंत्री

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए 560 करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला स्वागत योग्य है। सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने मनोहर सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए योजना का स्वागत किया है।

 

सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने अभिभावकों को दिए संदेश में बताया कि प्रदेशभर के 11वीं और 12वीं कक्षा के 4.5 लाख विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र से टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि 36 हजार टीचर भी टैब से लाभान्वित होंगे।

 

ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र में ही विद्यार्थियों को डिजीटल प्लेटफार्म के साथ टैबलेट सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर सरकार का पूरा फोकस है और 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट सुविधा प्रदान करना उसी का मुख्य भाग है।