कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से भी ज्यादा घर से काम किया गया। वर्क फ्रॉम होम कल्चर के कारण न सिर्फ प्राइवेट बल्कि कई सरकारी विभागों में भी घर से ही काम चल रहा था किंतु अब एक बार फिर व्यवस्था सामान्य होने लगी है तो काम भी ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गया है।
हरियाणा के सरकारी कार्यालयों में कोरोना को देखते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को बंद कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से सरकारी कार्यालयों में सरकार की ओर से आदेश जारी करते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को लागू किया है।
डीसी यशेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के आदेशों अनुसार अब मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालयों में फिर से बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस दिशा में आदेश पारित कर दिए गए हैं, इसके अलावा जो बायोमेट्रिक मशीनें बंद पड़ी हैं उन्हें भी ठीक करवाते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने को कहा गया है।