रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े हितेश उर्फ़ हन्नी को रेवाड़ी की धारूहेड़ा सीआईए टीम ने नाकेबंदी के दौरान अवैध हथियार के साथ काबू किया था. जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो 5 महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई. आरोपी हितेश रेवाड़ी के मालपुरा गाँव का रहने वाला है. जिसने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसके ही गाँव के पंकज के साथ मिलकर उन्होंने लूट की वारदात की साजिश रची थी.
दोनों बस में सवार होकर 23 मार्च को राजस्थान के बहरोड़ गए थे. जहाँ से श्याम नगर निवासी राकेश नाम के चालक की इको गाड़ी दोनों आरोपियों ने दिल्ली जाने के लिए बुक की थी. रास्ते में पटौदी इलाके में पहुँचने पर दोनों आरोपियों ने पैसे और गाड़ी छिनने की कोशिश की. जिसका चालक ने विरोध किया तो दोनों ने उसे गोलीमार कर सड़क किनारे फेंक दिया था.
जिस मामले में गुरुग्राम जिले की पटौदी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. जिस मामले में अब 5 महीने बाद खुलासा हुआ है. रेवाड़ी पुलिस का कहना है कि पंकज अभी फरार है.