Home रेवाड़ी व्यापारी से 50 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी से 50 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

61
0

बावल के रेवाड़ी रोड़ स्थित टाइल्स एंड सैनिटरी शोरूम पर दो दिन पहले बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। व्यापारी ने रंगदारी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग की ओर हथियार लहराते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। उस समय हमलवारों की एक फोटो भी सामने आई थी जिसमें तीन बदमाश देखें जा सकते थे।

 

 

2017 में मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

पुलिस के अनुसार, इस वारदात का मास्टरमाइंड अनिल खेड़ा मुरार है। अनिल ने ही संदीप, सोनू व सुमित को सतीश बतरा के शोरूम पर भेजा था, जबकि रविन्द्र उर्फ गोलू व खुद अनिल दोनों पास में ही खड़े हुए थे। अनिल खेड़ा मुरार पेशवर बदमाश है। अनिल ने इससे पहले 2017 में बावल कस्बा में ही एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। अनिल पर इससे पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पांचों से लगातार पूछताछ कर रही है।

sec 3 firing