Home स्वास्थ्य कोरोना अपडेट: आज दो लोगों की मौत ,89 नए मरीज मिले ,...

कोरोना अपडेट: आज दो लोगों की मौत ,89 नए मरीज मिले , 111 ठीक हुए

63
0

कोरोना अपडेट: आज दो लोगों की मौत ,89 नए मरीज मिले , 111 ठीक हुए

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रेवाड़ी जिले में भी लगातार  पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है . हालाँकि प्रशासनिक आंकडो के मुताबिक रिकवरी रेट काफी अच्छा है.. जो राहत की बात है ..लेकिन चिंता की बात ये है की जिले में अबतक कोरोना वायरस से 45 मरीजों की  मौत हो चुकी है .. जिनमें दो मरीजों की मौत होने की पुष्ठी आज जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में की गई है . जिनकी कोरोना वायरस से मौते हुई है . मरने वालों में  45 वर्षीय नागरिक शहर के आनंद नगर और दूसरा 44 वर्षीय नागरिक गुगौड गाँव का रहने वाले थे. जिन्हें दूसरी कोई गंभीर बीमारी भी नहीं बताई गई थी. गुगौड निवासी नागरिक रोहतक पीजीआई में भर्ती था ..जबकि आनंद नगर निवासी नागरिक गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती था. जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है .  जो लोग कोरोना वायरस को हलके में लेकर लापरवाही कर रहे है वो ध्यान दें की केवल बुजुर्ग ही नहीं ..लापरवाही करने पर यंग ऐज के लोगों को भी कोरोना संक्रमण आपना शिकार बना सकता है .  इसलिए सावधानी जरुर रखें .

जानकारों का मानना है कि सर्दी में कोरोना का संक्रमण ओर ज्यादा फ़ैल सकता है ..इसलिए शासन –प्रशासन बार –बार एतिहात बरतने की अपील कर रहा है .. दो गज की दूरी और मास्क लगाने की लोगों से अपील की जा रही है .. लेकिन ना कोई दो गज की दुरी का पालन कर रहा है और ना कोई मास्क लगा रहा है .. ऊपर से बदलते मौसम में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या भी ज्यादातर सामने आ रही है. जिसके लक्ष्मण भी कोरोना संक्रमण से मिलते झूलते है ..इसलिए जरुरी ये है की मास्क जरुर लगाए और लापरवाही ना करके डॉक्टर्स से परामर्श जरुर लें ..ताकि समय रहते बीमारी का पता लगाकर इलाज किया जा सकें .

 

आज के हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो  आज जिले में 89 नए पॉजिटिव केस सामने आये है और 111 मरीज ठीक हुए है ..जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है .   जिले से अभीतक  104269 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 9173 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8490 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 45 मरीजों की मौत हुई है।  जिले में  फिलहाल 638 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में, एक कोविड केयर सैंटर में एडमिट है .. जबकि 595 मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

आज जिले में मिले  89 नए कॉविड पॉजिटिव केसों में से 77 रेवाडी शहर, 4 धारूहेडा, 3 स्पेशल जेल और एक-एक केस बधराना, खरसनकी, रामपुरी, हांसाका व कालाका से संबंधित हैं। जबकि ठीक होने वाले  111 मरीजों में  से 56 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 8 खरखडा, 6 बावल, 5 जाटूसाना, 3 खलियावास, 2-2 कोसली, डीसी ऑफिस, खोरी, बेरली कलां तथा एक-एक बिठवाना, डहीना, ढालियावास, ढोहकी, हुसैनपुर, जाडरा, लिसाना, मालियावास, नयागांव, निखरी, रतनथल, कुण्डल व डूंगरवास से संबंधित हैं।