Home रेवाड़ी युवा सरपंच सोनू सिंघम बने रेवाड़ी खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान

युवा सरपंच सोनू सिंघम बने रेवाड़ी खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान

169
0

आज दिनांक 13 फ़रवरी 2023 को रेवाड़ी खंड विकास कार्यालय में रेवाड़ी ब्लॉक के प्रधान सरपंच का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में सोनू सिंघम सरपंच कालू वास को ब्लॉक का प्रधान सरपंच चुना गया तथा जय को सरपंच श्योराज माजरा को उपप्रधान को चुना गया।

नवनियुक्त प्रधान व उपप्रधान ने सभी का धन्यवाद करते हुए आश्वास्त किया कि उनको जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है वह अपने पूर्ण निष्ठा से इस दायित्व को निभाएंगे, वह सरपंचों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा लागू ई टेंडरिंग व्यवस्था को संघर्ष के माध्यम से बर्खास्त करवाना, हरियाणा में भी राजस्थान प्रदेश की तर्ज पर पंचायती राज व्यवस्था को अधिकार देकर मजबूत करना और खंड स्तर पर सरपंचों को आने वाली दिक्कतों का समाधान करवाना।

इस अवसर पर कौनसीवास सरपंच सुनील कुमार, शहबाज़पुर सरपंच मनोज कुमार, कालका सरपंच गीता देवी, रामपुरा सरपंच नरेश कुमार, देवलावास सरपंच धर्मेन्द्र,  फ़िदेडी सरपंच लाल सिंह, बैरियावास सरपंच चंद्रकांत सहित काफ़ी संख्या में अन्य सरपंचगण भी उपस्थित रहे।