Home रेवाड़ी मामूली कहासुनी के चलते युवक की हत्या, सड़क किनारे गड्‌ढे से बरामद...

मामूली कहासुनी के चलते युवक की हत्या, सड़क किनारे गड्‌ढे से बरामद हुआ शव

77
0

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील साहनी (26) और उसका बड़ा भाई पवन साहनी बिहार के जिला मुज्जफरपुर के गांव घोसोट के रहने वाले है. मृतक के भाई ने धारूहेड़ा एरिया में हिंदुस्तान फर्म के पास लेबर का ठेका लिया हुआ है. मृतक का भाई पवन खुद भिवाड़ी मोड़ पर किराए पर रहता था, जबकि उसका भाई मृतक सुनील साहनी साइट पर बनी झुग्गियों में किराए पर रहता था. एक सप्ताह पहले सुनील की उनके ही गांव के नितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.

बताया जा रहा है कि बीती रात सुनील साहनी को नितेश और उसका भाई नीरज अपने साथ ले गए. जिसके बाद सुनील वापस नहीं लौटा. सुबह काम पर नहीं लौटा को पवन ने सुनील की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. झुग्गी में जाकर पता किया तो रमेश नाम के शख्स ने बताया कि रात में नितेश ही सुनील को लेकर गया था. जब पवन ने नितेश और उसके भाई नीरज की तलाश की तो दोनों गायब मिले.

इसके बाद उसका शक और ज्यादा गहरा हो गया. जिसकी कुछ देर बाद सुनील का शव पैराफेर रोड पर कापड़ीवास के पास सड़क किनारे गड्‌ढे से बरामद हुआ. शव के ऊपर झाड़ियां डाली हुई थीं. पवन साहनी के मुताबिक, जब शव से झाड़ियां उठाई गई तो उसके भाई की गर्दन पर चोट के निशान थे, जबकि उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी.

पवन साहनी ने आरोप लगाया कि उसके भाई की नितेश और नीरज ने गला दबाकर हत्या की है. दोनों ने मिलकर उसके शव को गड्‌ढ़े में छिपा दिया. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने पवन साहनी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.