Home रेवाड़ी जानें कब होंगे नपा बावल के अध्यक्ष व पार्षद के चुनाव और...

जानें कब होंगे नपा बावल के अध्यक्ष व पार्षद के चुनाव और कब आएगा परिणाम

66
0

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अशोक कुमार द्वारा नगर पालिका चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी बावल एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन अनुसार बावल नगर पालिका के अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के आम चुनाव आगामी 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे।

 

 

उन्होंने बताया कि यदि रि-पॉल की आवश्यकता पड़ती है तो 21 जून 2022 को पुन: मतदान कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 जून 2022 प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा तथा मतगणना के तुरंत बाद चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर पालिका बावल क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू की हुई है, जिसकी सभी को पालना करनी होगी।

 

 

नपा बावल चुनाव के लिए मोहम्मद साइन को नियुक्त किया चुनाव पर्यवेक्षक :
नगर पालिका चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी बावल एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बताया कि नगर पालिका बावल की आम चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा प्रबंध निदेशक हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लि. मोहम्मद साइन को चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) नियुक्त किया गया है।