Home More WhatsApp update: WhatsApp Pay दे रहा 105 रुपये का कैशबैक,इस तरह मिलेगा...

WhatsApp update: WhatsApp Pay दे रहा 105 रुपये का कैशबैक,इस तरह मिलेगा कैशबैक

87
0

WhatsApp अब चैट के साथ-साथ अपने यूजर्स को पेमेंट करने का भी ऑप्शन दे रहा है. WhatsApp समय-समय पर नए अपडेट लेकर आता है. अब WhatsApp ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को कैशबैक ऑफर देने की घोषणा की है. जिसका नोटिफिकेशन भारत में WhatsApp के आईओएस यूजर्स को 105 रुपये के कैशबैक के लिए मिलने लगा है.

 

तीन बार में आपको मिलेगा कैशबैक

जानकारी के मुताबिक बता दे कि WhatsApp Pay का यह कैशबैक ऑफर सभी आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है. यह 105 रुपये का कैशबैक तीन बार में आपको मिलेगा यानी कि प्रत्येक पेमेंट पर आपको 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

 

इस तरह मिलेगा कैशबैक

सबसे जरुरी बात यह है कि सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पेमेंट की सेटिंग करनी होगी. उसके बाद पेमेंट के विकल्प पर जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें. बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें. अब किसे, कितना पैसा भेजना है, यह तय करें और यूपीआई पिन के साथ पेमेंट करें.

 

 किन्हें मिलेगा इसका फायदा

बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जो पहली बार व्हाट्सएप पे का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो लोग पहले से व्हाट्सएप पे इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए यह ऑफर नहीं है. 35 रुपये का कैशबैक पहले तीन ट्रांजेक्शन के साथ मिलेगा.