भीषण गर्मी को देखते हुए हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है.दिन-प्रतिदिन तापमान में इजाफा हो रहा है.जिस कारण उमस भरी गर्मी बरकरार है. इसी बीच मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और हरियाणा में बारिश की चेतावनी दी है। लेकिन कई इलाकों में उमस भरी गर्मी रहने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है।वहीं गुरुवार के दिन IMD ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 7-8 और 10 जुलाई को पंजाब,हरियाणा व चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है।
अनुकूल मानसून की वजह से अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार के कारण रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।