Home स्वास्थ्य कुपोषण के खिलाफ जंग जारी, आंगनबाड़ी केन्दों में चलाया जाएगा विशेष अभियान

कुपोषण के खिलाफ जंग जारी, आंगनबाड़ी केन्दों में चलाया जाएगा विशेष अभियान

71
0

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार से चार अप्रैल तक चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा शुरू किया गया है। डीसी यशेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर जहां बच्चों के पौष्टिïक आहार बारे जागरूक करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं वहीं पोषण पखवाड़े में महिलाओं व बच्चों को पोषक आहार लेने की शपथ भी दिलाई जा रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने इस पखवाड़े के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और आजादी के इस अमृत महोत्सव में बच्चों के साथ ही माताएं पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें इसके लिए पोषण जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य है कि हर नागरिक को पोषण के बारे में सही जानकारी हो ताकि वह पोषक आहार लेकर स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि जब देश का नागरिक स्वस्थ रहेगा तभी देश तरक्की करेगा। यह पोषण पखवाड़ा चार अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करेंगी।

Poshan Pakhwara

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रेवाड़ी जिला की सभी आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर द्वारा प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र में 0-6 साल के बच्चों का वजन / लम्बाई मापी गई। पोषण वाटिका सभी आंगनवाडी केंद्र में तैयार करवाई गयी, जिसके तहत प्लांटेशन करवाया गया एवं सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण शपथ भी दिलाई गई। विभाग द्वारा 4 अप्रैल तक चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत पूरे पोषण पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन सभी आंगनवाडी केन्द्रों में तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा।