Home वायरल न्यूज Viral video: मामूली कहासुनी के चलते तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने एक बाइकर...

Viral video: मामूली कहासुनी के चलते तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने एक बाइकर को मारी टक्कर,देखे विडियो

166
0

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बाइकर ने बताया कि वह और उसके साथ उसके 8-10 दोस्त गुरुग्राम से ​जब दिल्ली लौट रहे थे तो स्कार्पियो वाला उनके पास आ गया था और खराब ड्राइविंग कर रहा था.इस बारे में उसने स्कार्पियो वाले को समझाने की कोशिश की तो वह धमकाने लगा और अपशब्द कहने लगा. मामले को शांत करने के लिए हमने अपनी स्पीड धीरे की और मामले को जाने दिया. लेकिन उसके बाद स्कार्पियो वाले ने गाड़ी की तेज स्पीड की और पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया. ये पूरी घटना अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुई.

 

 

आरोपी की तलाश में पुलिस

दिल्ली के इस हिट एंड रन  के मामले के सामने आने के बाद बाइकर्स ग्रुप के बीच काफी गुस्सा है और वे मामले पर तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो में स्कार्पियो वाला शख्स और उसकी गाड़ी का नम्बर दिखाई दे रहा है. उसी आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

viral video 1

पूरी विडियो यहाँ देखे:https://twitter.com/ANI/status/1533673892732350464?t=wWDkKwCoKP0y8gJcBHLDzA&s=19